वाराणसी। की सोशल सर्विस काउंसिल द्वारा आयोजित वार्षिक सामाजिक जागरूकता महोत्सव ‘जागृति 2026’ के थीम लॉन्च का आयोजन 9 जनवरी 2026 को राजपूताना ग्राउंड में किया गया। यह महोत्सव 6 से 8 फरवरी 2026 तक आयोजित होगा।
इस वर्ष जागृति 2026 की थीम “ऑरोरा ऑफ इक्विनॉक्स” रखी गई है, जो सामाजिक परिवर्तन, संतुलन और नवचेतना का प्रतीक है। थीम का उद्देश्य युवाओं की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से एक समावेशी, प्रगतिशील और जागरूक समाज के निर्माण को रेखांकित करना है। ‘जागृति’ का मूल लक्ष्य छात्रों को कक्षा और पाठ्यक्रम की सीमाओं से बाहर निकालकर वास्तविक सामाजिक चुनौतियों से जोड़ना है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए काउंसलर अभिषेक सुरेश ढोबले और एसोसिएट काउंसलर भुवनेश्वरि बी ने बताया कि जागृति 2026 के अंतर्गत समाजोपयोगी गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिससे छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता विकसित हो सके।
छात्र पक्ष से चेर्वु प्रणथी को कन्वीनर बनाया गया है, जबकि एस. के. मोहम्मद कैफ और हिमांशु मलाव सह-समन्वयक की भूमिका निभा रहे हैं।
जागृति 2026 की प्रमुख गतिविधियाँ:
- सामाजिक विषयों पर व्याख्यान एवं कार्यशालाएँ
- विभिन्न प्रतियोगिताएँ और जागरूकता अभियान
- चिकित्सा शिविर
- ग्राम संपर्क कार्यक्रम
- दान अभियान
- जागृति मैराथन
यह महोत्सव युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी, नेतृत्व और संवेदनशीलता के लिए प्रेरित करने वाला एक सशक्त मंच साबित होगा।
— रॉयल शाइन टाइम्स पेपर के लिए

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य