बड़ागांव, वाराणसी | 10 जनवरी
स्थानीय ग्राम सभा बिषईपुर मौजा निवासी होनहार लेफ्ट आर्म स्पिनर निष्कर्ष पांडेय का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-16 क्रिकेट टीम में के लिए किया गया है। उनके चयन से क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। खेल प्रेमियों ने इसे पूरे इलाके के लिए सम्मानजनक उपलब्धि बताया है।
गौरतलब है कि निष्कर्ष पांडेय इससे पूर्व वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश की अंडर-14 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उस दौरान उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर उत्तर प्रदेश टीम ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। लगातार बेहतरीन प्रदर्शन और अनुशासन के कारण उन्हें एक बार फिर राज्य टीम में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वर्तमान में निष्कर्ष होलापुर, शिवपुर स्थित एचएस क्रिकेट एकेडमी में नियमित अभ्यास कर रहे हैं। वह एकेडमी के निदेशक दीनदयाल मिश्र, कोच दिव्य प्रकाश सिंह तथा हेड कोच अभय तिवारी के मार्गदर्शन में क्रिकेट की बारीकियों को निखार रहे हैं। कोचिंग स्टाफ के अनुसार, उनकी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच प्रमुख कारक रहे हैं।
निष्कर्ष पांडेय के चयन पर वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों जावेद अख्तर और जमाल अख्तर सहित कई खेलप्रेमियों ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
— रॉयल शाइन टाइम्स

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य