शादी का झांसा देकर यौन शोषण व धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

थाना सिंधौरा पुलिस की कार्रवाई, अभियुक्त जेल भेजने की तैयारी

वाराणसी।
वाराणसी के गोमती ज़ोन अंतर्गत थाना सिंधौरा पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती से यौन संबंध बनाने और बाद में जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, आज दिनांक 09 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पलहीपट्टी चौराहे के पास से अभियुक्त अनुज भारद्वाज (पुत्र गोपाल प्रसाद), निवासी चंदापुर, थाना चोलापुर, उम्र लगभग 20 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 0004/2026 धारा 69 व 351(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है।

पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त पिछले करीब छह महीनों से पीड़िता को प्रेम-जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध बनाता रहा। जब युवती ने शादी की बात कही तो अभियुक्त ने शादी से इंकार कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।

पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रचलित है।

— रॉयल शाइन टाइम्स

About The Author

Share the News