वाराणसी।
उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वांगीण विकास की नीति के तहत वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिली है। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शहर उत्तरी विधायक रविन्द्र जायसवाल ने बुधवार को सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय से डूडा (DUDA) के माध्यम से स्वीकृत 12 करोड़ रुपये की लागत से 38 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि प्रदेश का कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि हर गली पक्की हो और नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा निर्बाध रूप से मिले। इसके लिए शासन-प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
मंत्री ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिलान्यास किए गए सभी कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण कराया जाए। उन्होंने दो टूक कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही डूडा अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, क्षेत्र के सभी पार्षद, मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह ने किया।
— रॉयल शाइन टाइम्स

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य