दशाश्वमेध में अतिक्रमण हटाओ अभियान से बढ़ी हलचल, 100 से अधिक पटरी व्यापारियों ने किया थाने का घेराव

वाराणसी।
कमिश्नरेट वाराणसी के अंतर्गत थाना दशाश्वमेध क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए व्यापक अभियान के बाद क्षेत्र में हलचल और तनाव की स्थिति बन गई। एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान सड़क व सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पटरी व्यापारियों का अतिक्रमण हटाए जाने से नाराज होकर 100 से अधिक पटरी व्यापारी थाना दशाश्वमेध पहुंच गए और थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना था कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ा है। उन्होंने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था और स्थायी समाधान की मांग की।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मौके पर मौजूद रहकर हालात को नियंत्रित किया और व्यापारियों से संवाद स्थापित करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और नियमानुसार समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।

पूरे घटनाक्रम पर पुलिस व प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

रॉयल शाइन टाइम्स

About The Author

Share the News