नववर्ष पर गाजीपुर पुलिस का सराहनीय कदम

957 गुमशुदा मोबाइल लौटाकर लौटाई 957 चेहरों की मुस्कान**

गाजीपुर।
नववर्ष 2026 की शुरुआत गाजीपुर पुलिस ने आमजन के लिए बड़ी खुशखबरी के साथ की है। गुम हुए मोबाइल फोन की सफल बरामदगी कर उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सौंपते हुए पुलिस ने भरोसे, सेवा और सुरक्षा की मिसाल पेश की है।

गाजीपुर पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत कुल 957 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 62 लाख रुपये आंकी गई है। सभी मोबाइल उनके वैध स्वामियों को सकुशल लौटाए गए, जिससे नए साल के अवसर पर सैकड़ों परिवारों के चेहरों पर खुशी और संतोष की मुस्कान लौट आई।

इस अभियान में पुलिस की तकनीकी एवं साइबर टीम ने आधुनिक सर्विलांस सिस्टम और डिजिटल ट्रैकिंग तकनीक का उपयोग करते हुए विभिन्न नेटवर्क और स्थानों से मोबाइल फोन की पहचान कर उन्हें रिकवर किया। मोबाइल वापस मिलने पर नागरिकों ने गाजीपुर पुलिस के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की और इसे जनहित में एक प्रेरणादायक पहल बताया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आमजन की सुविधा, विश्वास और सुरक्षा गाजीपुर पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भविष्य में भी इस तरह के विशेष अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि लोगों की खोई हुई संपत्ति उन्हें वापस मिल सके और पुलिस–जनता के बीच विश्वास और अधिक मजबूत हो।

नववर्ष के अवसर पर गाजीपुर पुलिस का यह सराहनीय प्रयास न केवल कानून-व्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है, बल्कि संवेदनशील, उत्तरदायी और जन-हितैषी पुलिसिंग की एक सशक्त पहचान बनकर सामने आया है।

About The Author

Share the News