हापुड़।
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), उत्तर प्रदेश को अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने जनपद हापुड़ में कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में संलिप्त गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 कुंतल 24 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर 2025 को एसटीएफ को गोपनीय सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजे की बड़ी खेप उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सप्लाई की जा रही है। सूचना के आधार पर एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से हापुड़-किठौर रोड पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान दो संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें गांजे की भारी खेप बरामद हुई।
मौके से चार अभियुक्तों—
अनुज (निवासी मेरठ), अमजद (निवासी मेरठ), राहुल कुमार (निवासी मेरठ) और खुशनुद खान (निवासी शामली)—को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गांजा उड़ीसा से 4,000 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा गया था, जिसे उत्तर प्रदेश में 8 से 10 हजार रुपये प्रति किलो के भाव से बेचने की योजना थी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह तस्करी एक संगठित नेटवर्क के तहत की जा रही थी और इससे पहले भी कई बार गांजे की खेप भेजी जा चुकी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो कारें, चार मोबाइल फोन तथा भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया है। इस संबंध में थाना कोतवाली हापुड़ देहात में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार से जुड़े नेटवर्क के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य