हिमांशु नागपाल , मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा आज दिनांक 18 जनवरी 2024 को विकास खंड हरहुआ एवं आराजी लाइन के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), एवं समस्त सचिव के साथ ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं 15वें वित्त के निर्माण कार्य एवं व्यय की समीक्षा की गई। जिसमें आराजीलाइन की ग्राम पंचायत को रावत एवं अयोध्यापुरी के सचिव श्री अरविंद सिंह की व्यय व प्रगति खराब पाई गई तथा राजेश वर्मा ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत बसंत पट्टी , जगतपुर , कनेरी बैठक में अनुपस्थित होने एवं कार्य में प्रगति खराब होने पर दोनो सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत कोरौत विकास खंड आराजी लाइन तथा ग्राम पंचायत वाजिदपुर, पालियाशम्भूपूर विकास खंड हरहुआ के ग्राम प्रधान को निर्माण कार्य में सहयोग न करने की दशा में 95 जी की नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल