रायल शाइन टाइम्स वाराणसी। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद 1965 कानून के तहत जिन-जिन गांव की जमीन का अधिग्रहण हो रहा है वे सभी किसान कचहरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री घाट वरुणा पुल वाराणसी पहुंच कर सुबह 10:00 बजे से ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इस मौके पर किसान मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष फतेह नारायण सिंह ने कहा कि
लोकतंत्र में अपनी ताकत का एहसास कराये तानाशाही सरकार को जब तब यह सारी परियोजनाएं वापस नहीं होगी जैसे प्रभावित गांव काशी द्वार योजना,
वार्ड एक्सपो सिटी योजना, वैदिक सिटी योजना ,विद्या निकेतन योजना ,वरुण विहार जोन योजना1 रेड नहीं हो जाती तब तक किस इसी तरह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे या धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय से शुरू होकर लखनऊ होते हुए दिल्ली के जंतर मंतर तक जाएगी इस धरना प्रदर्शन में
किसान न्याय मोर्चा प्रदेश महासचिव अशोक प्रजापति सहित अन्य किसान नेताओं अपनी अपनी बात कही इस भीषण ठंड में मैं भी शास्त्री घाट पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था जिसको देख जिला प्रशासन के पसीने छूटने लगे।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल