वाराणसी। मंडलायुक्त ने शुक्रवार को निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, प्रगति और समय-सीमा की विस्तृत समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम का लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।
मंडलायुक्त ने संबंधित विभागों को कार्य में और गति लाने तथा गुणवत्ता में किसी तरह की कमी न होने देने के निर्देश दिए। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम के पूर्ण होने से वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के आयोजन का मार्ग प्रशस्त होगा, जिससे काशी के खेल अवसंरचना को नई पहचान मिलेगी।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य