वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस वाहन चालकों के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सुरक्षित ड्राइविंग, यातायात नियमों के पालन और अनुशासन पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। आयुक्त ने कहा कि “बेहतर चालक वह है जो सुरक्षित पहुंचाए।” उन्होंने कहा कि जब पुलिसकर्मी स्वयं नियमों का पालन करेंगे, तभी जनता से भी इसका पालन अपेक्षित किया जा सकेगा।
वर्कशॉप में चालकों को लालबत्ती का सम्मान, वन-वे का पालन, अनावश्यक सायरन व हॉर्न का उपयोग न करने, ओवरस्पीडिंग से बचाव, शराब पीकर वाहन न चलाने, हेलमेट और सीटबेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने जैसे महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सभी पुलिस वाहनों पर मानक HSRP नंबर प्लेट लगाने और सरकारी वाहनों की गलत पार्किंग रोकने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिसकर्मियों के बीच 15 दिन का ट्रैफिक अनुशासन अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बिना हेलमेट, गलत दिशा में वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट, ओवरस्पीडिंग और अन्य यातायात उल्लंघनों पर MV एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसे विभागीय अनुशासनहीनता मानते हुए आंतरिक कार्रवाई भी की जाएगी।
कार्यशाला में अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस आयुक्त अंशुमान मिश्रा सहित अन्य अधिकारी तथा दोपहिया–चारपहिया पुलिस वाहन चालक मौजूद रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य