वाराणसी। थाना जंसा पुलिस ने अपहरण के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया।
27 नवम्बर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने परमपुर अंडरपास के पास से मुकदमा संख्या 262/2025, धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त साहिल पुत्र स्व. मुख्तार निवासी मछलीशहर कस्बा, थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर, उम्र 20 वर्ष को दबोच लिया। आरोपी के पास से अपहृता को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 23 नवम्बर 2025 को पीड़ित पक्ष ने थाना जंसा में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्त उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्परता से मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की थी।
आज आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य