वाराणसी में अलग-अलग हादसों में पांच की मौत, युवक-युवती घायल; राजातालाब में दो घंटे चक्काजाम

वाराणसी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में रविवार को पाँच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के उपचार की व्यवस्था की गई है।

राजातालाब में डंपर ने कुचला, दो घंटे चक्काजाम

राजातालाब बाजार में सुबह काम पर जा रहे दियाव निवासी दिहाड़ी मजदूर छोटेलाल उर्फ जुगनू (50) को अनियंत्रित डंपर ने कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया।

दोपहर 12 बजे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम हटाया। मृतक के बेटे राजन की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी दयाराम ने बताया कि डंपर जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है।

कार की टक्कर से युवक-युवती घायल

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित नेशनल हाइवे पर बिना नंबर की कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
घायल—

आशीष पटेल उर्फ अर्जुन (28), निवासी रखौना

सोनी पटेल (18), निवासी महाराजपुर

दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खजुरी हादसे में घायल बाइक सवार की मौत

मिर्जामुराद के खजुरी सर्विस लेन पर शनिवार शाम हुए हादसे में घायल आकाश (34), निवासी बरकी रामपुर, की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
बाइक एक साइकिल को बचाने में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

चकखरावनपुर में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

बड़ागांव थाना क्षेत्र के चकखरावनपुर पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात एक बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से लालजी पटेल (50) की मौत हो गई।
पत्नी वंशराजी देवी की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।

शादी से लौट रहे दो युवकों की मौत

फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के सामने शनिवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से प्रीतम सिंह (21) और अमन सिंह (27) की मौत हो गई। दोनों वाराणसी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम से बाइक से जौनपुर लौट रहे थे।

हेलमेट न होने के कारण दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। पिंडरा पीएचसी ले जाते समय उनकी मौत हो गई। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


यदि चाहें तो मैं इसका और यहाँ दैनिक जागरण के लिए आपकी दी हुई जानकारी के आधार पर तैयार की गई संक्षिप्त, सटीक और प्रोफेशनल शैली की खबर प्रस्तुत है:


वाराणसी में अलग-अलग हादसों में पांच की मौत, युवक-युवती घायल; राजातालाब में दो घंटे चक्काजाम

वाराणसी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में रविवार को पाँच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के उपचार की व्यवस्था की गई है।

राजातालाब में डंपर ने कुचला, दो घंटे चक्काजाम

राजातालाब बाजार में सुबह काम पर जा रहे दियाव निवासी दिहाड़ी मजदूर छोटेलाल उर्फ जुगनू (50) को अनियंत्रित डंपर ने कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया।

दोपहर 12 बजे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम हटाया। मृतक के बेटे राजन की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी दयाराम ने बताया कि डंपर जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है।

कार की टक्कर से युवक-युवती घायल

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित नेशनल हाइवे पर बिना नंबर की कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
घायल—

आशीष पटेल उर्फ अर्जुन (28), निवासी रखौना

सोनी पटेल (18), निवासी महाराजपुर

दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खजुरी हादसे में घायल बाइक सवार की मौत

मिर्जामुराद के खजुरी सर्विस लेन पर शनिवार शाम हुए हादसे में घायल आकाश (34), निवासी बरकी रामपुर, की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
बाइक एक साइकिल को बचाने में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

चकखरावनपुर में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

बड़ागांव थाना क्षेत्र के चकखरावनपुर पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात एक बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से लालजी पटेल (50) की मौत हो गई।
पत्नी वंशराजी देवी की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।

शादी से लौट रहे दो युवकों की मौत

फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के सामने शनिवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से प्रीतम सिंह (21) और अमन सिंह (27) की मौत हो गई। दोनों वाराणसी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम से बाइक से जौनपुर लौट रहे थे।

हेलमेट न होने के कारण दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। पिंडरा पीएचसी ले जाते समय उनकी मौत हो गई। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

About The Author

Share the News