सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत काशी पहुंचीं, बोलीं— यह नगरी और अद्भुत हो गई है

वाराणसी। धर्मनगरी काशी में सोमवार को सियासत और सिनेमा का अद्भुत संगम देखने को मिला। बॉलीवुड की ‘क्वीन’ और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत आज विशेष पूजा-अर्चना के लिए वाराणसी पहुंचीं। उनके आगमन की सूचना मिलते ही काशी की गलियों से लेकर मंदिर परिसर तक प्रशंसकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

काशी की परंपरा के अनुसार कंगना रनौत ने सबसे पहले ‘काशी के कोतवाल’ बाबा काल भैरव के दरबार में मत्था टेका। विधि-विधान से आरती और पूजा कर उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे काशी विश्वनाथ धाम पहुँचीं, जहाँ गर्भगृह में उन्होंने षोडशोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का विशेष पूजन किया।

फैंस की भारी भीड़, पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

कंगना को देखने के लिए मंदिर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। संकरी गलियों में उमड़ी भीड़ को संभालने में पुलिस को काफी प्रयास करना पड़ा। इसके बावजूद कंगना ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। उन्होंने मुस्कुराकर हाथ हिलाते हुए अभिवादन स्वीकार किया और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे लगाए।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिसकर्मियों को लगातार उनके लिए रास्ता बनाते रहना पड़ा।

दौरा बताया निजी और आध्यात्मिक

मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा कि “काशी पहले से अधिक अद्भुत और दिव्य महसूस हो रही है।” उन्होंने अपने इस दौरे को निजी और आध्यात्मिक बताते हुए कहा कि सांसद बनने के बाद यह उनका विशेष काशी आगमन है, जहां वे बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लेने आईं।

About The Author

Share the News