अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम मंगलवार 25 नवंबर को आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे।
सीएम योगी ने मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन व आमजन की सुविधा से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। इससे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
प्रधानमंत्री मोदी का अयोध्या एयरपोर्ट से साकेत महाविद्यालय तक हेलीकॉप्टर से पहुंचना प्रस्तावित है। इसके बाद साकेत महाविद्यालय से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक भव्य रोड शो निकाला जाएगा। लगभग एक किमी लंबे रामपथ को प्रशासन ने आठ जोन में बांटा है।
प्रत्येक जोन में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पारंपरिक शैली में थाली, आरती, फूल-माला और नमस्कार मुद्रा के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी। प्रशासन ने विभिन्न समाजों और समूहों की इन महिलाओं को विशेष जिम्मेदारी दी है।
ध्वजारोहण समारोह को भव्य और सुरक्षित बनाने हेतु प्रशासन सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य