जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनीं फरियादें, अधिकारियों को तत्परता से निस्तारण के निर्देश

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में आयोजित जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। डीएम ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और प्रत्येक प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनता दर्शन में पहुंचे लोगों ने भूमि, राजस्व, बिजली, सामाजिक सुरक्षा तथा अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतें रखीं। जिलाधिकारी ने सभी आवेदकों की समस्याएं एक-एक कर सुनकर उन्हें तत्काल संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों के समाधान में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी प्रकरणों को मानवीय दृष्टिकोण से गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय के भीतर निस्तारित किया जाए और फरियादियों को समाधान की स्थिति से अवगत भी कराया जाए, ताकि उन्हें परेशान होकर बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

About The Author

Share the News