वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में आयोजित जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। डीएम ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और प्रत्येक प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में पहुंचे लोगों ने भूमि, राजस्व, बिजली, सामाजिक सुरक्षा तथा अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतें रखीं। जिलाधिकारी ने सभी आवेदकों की समस्याएं एक-एक कर सुनकर उन्हें तत्काल संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों के समाधान में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी प्रकरणों को मानवीय दृष्टिकोण से गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय के भीतर निस्तारित किया जाए और फरियादियों को समाधान की स्थिति से अवगत भी कराया जाए, ताकि उन्हें परेशान होकर बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य