भदोही। जिले के थाना औराई क्षेत्र स्थित सूर्या कार्पेट कंपनी में सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे हुए हादसे ने सभी को दहला दिया। वाशिंग वाटर/सीवेज टैंक की सफाई और मोटर रिपेयरिंग के दौरान एक कर्मचारी अचानक अंदर गिर गया। उसे बचाने की कोशिश में तीन और कर्मचारी टैंक में उतर गए, लेकिन अंदर जहरीली गैस का रिसाव होने से तीनों की मौके पर ही दम घुटकर मौत हो गई।
हादसे में जान गंवाने वाले कर्मचारी:
- शिवम दुबे, पुत्र विजय कांत दुबे, निवासी कोठरा, थाना औराई, भदोही
- राम सूरत यादव उर्फ जय मूरत यादव (55 वर्ष), पुत्र स्व. हरिहरनाथ यादव, निवासी कोठरा, थाना औराई
- शीतला प्रसाद मिश्रा (50 वर्ष), पुत्र शिव पूजन मिश्रा, निवासी दयालपुर, थाना औराई
इनके अलावा राज किशोर तिवारी, पुत्र चंद्रशेखर तिवारी, निवासी कंधवार, थाना रामपुर, जिला सीधी (मध्यप्रदेश) गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक अस्पताल पहुंचे और घायल कर्मचारी का हालचाल लिया। दोनों अधिकारियों ने बाद में सूर्या कार्पेट परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा की।
स्थानीय पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना औराई में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर भी मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य