वाराणसी। दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण और भवन ध्वस्तीकरण के खिलाफ हुए हालिया विरोध के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सपा नेता इमरान उर्फ बब्बू को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पहले दर्ज एफआईआर में इमरान को नामजद किया गया था। पुलिस ने उसे नई सड़क क्षेत्र से हिरासत में लिया, जहां वह भीड़ के बीच खुद को बचाने की कोशिश करता दिखा, लेकिन पुलिस ने दबावों को अनदेखा करते हुए कार्रवाई पूरी की।
गिरफ्तारी के दौरान कुछ देर के लिए स्थानीय लोग एकत्र हुए और पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने शांत और संयमित तरीके से स्थिति को संभाला। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए इमरान को एक सिपाही की बाइक पर बैठाकर सुरक्षित रूप से चौक थाने पहुंचाया। थाने पर उसके समर्थक जुटने लगे थे, पर पुलिस ने किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकते हुए माहौल नियंत्रण में रखा।
यह प्रकरण उस समय सामने आया था जब दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण और भवन ध्वस्तीकरण के दौरान महिलाओं और युवकों की अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हो गई थी। इस पर जोन-3 के जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति की तहरीर पर इमरान, मो. सलीम सहित 30 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज की गई थी।
विकास प्राधिकरण (VDA) के अनुसार जिस भवन को ध्वस्त किया जा रहा था, उसके खिलाफ वर्ष 1984 में नोटिस जारी किया गया था, लेकिन भवन स्वामी ने आज तक शमन मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया। नगर निगम ने दालमंडी क्षेत्र में कुल 187 भवनों को ध्वस्तीकरण के लिए चिह्नित किया है, जिनके मालिकों को 191 करोड़ रुपए मुआवजा देने का प्रस्ताव है। इनमें से 14 संपत्तियों के मालिक स्वेच्छा से ध्वस्तीकरण के लिए तैयार हो चुके हैं।
दालमंडी को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अगस्त में शिलान्यास किए गए इस प्रोजेक्ट पर 215.88 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित यह सड़क शहर की प्रमुख आकर्षक सड़कों में से एक बनेगी, जिसके दोनों ओर 3.2 मीटर चौड़ा हरित फुटपाथ भी तैयार किया जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि विकास कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और दालमंडी में शांति एवं कानून-व्यवस्था हर हाल में बनाए रखी जाएगी।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य