वाराणसी। सिंधोरा थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में खनन माफियाओं का दबदबा लगातार बढ़ रहा है और पुलिस की निगरानी के बावजूद दिन-रात खुलेआम मिट्टी कटान किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से कई बार कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बाद भी धरातल पर खास असर दिखाई नहीं दे रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सर्राफा बाजार से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिना रोक-टोक दौड़ रहे हैं। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रही है। कई ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत के कारण अवैध कारोबार रुका नहीं है।
क्षेत्र में अन्य अवैध गतिविधियों की भी चर्चा
ग्रामीणों ने दावा किया कि मिट्टी खनन के अलावा नशीले पदार्थों की आपूर्ति और पशु तस्करी जैसी गतिविधियाँ भी क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनका कहना है कि पुलिस किसी भी स्तर पर सख्ती दिखाती नहीं दिख रही। थाने के एक कर्मी पर ग्रामीणों ने अवैध खनन से जुड़े वाहनों की आवाजाही में भूमिका निभाने का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
जांच की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि सिंधोरा थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को लेकर व्यापक जांच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य