पिंडरा वाराणसी,बिहार में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत और गोरिया कोठी सीट से देवेंशकांत सिंह की लगातार तीसरी बार हुई विजय पर उनके ननिहाल जगदीशपुर, मंगारी बाजार में उत्साह चरम पर रहा। गाँव के लोगों ने मिठाइयाँ बाँटकर एक-दूसरे को बधाई दी और खुशी का इज़हार किया।
मीडिया से बातचीत में विधायक के मामा डॉ. अरविंद राय तथा परिजन संजय राय, वेद प्रकाश राय, धनंजय राय और अभिषेक राजपूत ने कहा कि देवेंशकांत सिंह हमेशा से समाजसेवा और जनहित को प्राथमिकता देते आए हैं। उनकी सरलता, ईमानदारी और जनता से जुड़े रहने की शैली ने उन्हें लगातार तीसरी बार जनता का अपार समर्थन दिलाया।
परिजनों ने भरोसा जताया कि नए कार्यकाल में भी वे क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगे।
कार्यक्रम में संजीव सिंह, विजय सेठ, राजा पटेल, अखिलेश कुमार, ओमप्रकाश पटेल, शिवचरण कोटेदार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य