बिहार प्रदेश की गोरिया कोठी विधानसभा से विधायक देवेंशकांत सिंह की ऐतिहासिक जीत पर ननिहाल जगदीशपुर में जश्न का माहौल देखने को मिला

पिंडरा वाराणसी,बिहार में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत और गोरिया कोठी सीट से देवेंशकांत सिंह की लगातार तीसरी बार हुई विजय पर उनके ननिहाल जगदीशपुर, मंगारी बाजार में उत्साह चरम पर रहा। गाँव के लोगों ने मिठाइयाँ बाँटकर एक-दूसरे को बधाई दी और खुशी का इज़हार किया।

मीडिया से बातचीत में विधायक के मामा डॉ. अरविंद राय तथा परिजन संजय राय, वेद प्रकाश राय, धनंजय राय और अभिषेक राजपूत ने कहा कि देवेंशकांत सिंह हमेशा से समाजसेवा और जनहित को प्राथमिकता देते आए हैं। उनकी सरलता, ईमानदारी और जनता से जुड़े रहने की शैली ने उन्हें लगातार तीसरी बार जनता का अपार समर्थन दिलाया।

परिजनों ने भरोसा जताया कि नए कार्यकाल में भी वे क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगे।

कार्यक्रम में संजीव सिंह, विजय सेठ, राजा पटेल, अखिलेश कुमार, ओमप्रकाश पटेल, शिवचरण कोटेदार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About The Author

Share the News