पिंडरा।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर शनिवार 15 नवंबर 2025 को पूरे प्रदेश में तहसील स्तर पर लेखपालों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसी क्रम में पिंडरा तहसील में भी प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लेखपालों ने तहसील समाधान दिवस पर शांतिपूर्ण धरना देने की तैयारी पूरी कर ली है।
लेखपाल संघ का कहना है कि उनकी लम्बित मांगों और समस्याओं के निराकरण को लेकर पूर्व में 1 नवंबर को माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा जा चुका है, जिसमें आंदोलन की पूर्व सूचना भी दी गई थी। इसके बावजूद समस्याओं के समाधान में कोई प्रगति न होने से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं मिला तो वे चरणबद्ध आंदोलन के तहत भू-लेख कार्य छोड़ने, मंत्री-विधायक-सांसद आवास पर प्रदर्शन, राजस्व परिषद एवं विधानसभा में आंदोलन जैसे कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य