ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी एवं लूट करने वाले गिरफ्तार

कब्जे से चोरी के 14 अदद मोबाइल फोन बरामद

बड़ागांव पुलिस द्वारा क्षेत्र एवं रात्रि गश्त संदिग्ध व्यक्ति,वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वीरापट्टी रेलवे स्टेशन के पास से ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले राहुल राजभर पुत्र रूदल राजभर निवासी कोटवां रामपुर, थाना बरहज, जनपद देवरिया, तथा नीरज शर्मा पुत्र राजवंशी शर्मा निवासी मावना गढ़वा, थाना बरहज, जनपद देवरिया, को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किए गए 14 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने बताया कि हम दोनों आपस में दोस्त हैं तथा मिलकर योजना बनाकर भिन्न-भिन्न रेलवे स्टेशनों पर एवं ट्रेनों के अंदर रात्रि के समय मौका पाकर चार्जिंग में लगे फोन चोरी करते हैं। रेलवे में सफर कर रहे यात्रियों से मोबाइल छीन लेते हैं तथा बाद में उन फोन को अमेज़न या फ्लिपकार्ट ऐप के माध्यम से फोन खरीदते समय एक्सचेंज लगाकर बेच देते हैं। फ्लिपकार्ट व अमेज़न से मंगवाए गए नए फोन को अंजान लोगों को बेचकर प्राप्त धनराशि को आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते हैं। आज भी ये दोनों वाराणसी शहर की ओर मोबाइलों के लॉक तुड़वाने जा रहे थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिए गए।
अभियुक्तगणों ने यह भी बताया कि यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी कर उन्हें अमेज़न व फ्लिपकार्ट के माध्यम से बदलकर नया फोन प्राप्त किया जाता था। चोरी किए गए फोन से सिम कार्ड निकालकर उसे दूसरे फोन में लगाकर यूपीआई ऐप डाउनलोड कर खाता धारक के बैंक खाते से धनराशि निकाल लेते थे।

About The Author

Share the News