सिंधोरा थाने पर नियुक्त हेड कांस्टेबल रोशन त्रिपाठी कराते हैं मिट्टी खनन का कार्य वसूली का लेटर हो रहा है वायरल

वाराणसी जिल के सिंधोरा थाने पर पर नियुक्त हेड कांस्टेबल रोशन त्रिपाठी थाना क्षेत्र में स्थित समस्त वसूली को लेकर लेटर वायरल हो रहा है जिसमें दारू के ठिका से 2000 रुपए वसूले जाते हैं थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से जुआ खेलने वाले लोगों को भी पुलिस पालती है थाना क्षेत्र के कई बाजारों में अवैध तरीके से खुलेआम गाजा बेचा जाता है लेकिन सिंधोरा थाना पुलिस किसी को पकड़ती नहीं है यह रिश्ता क्या कहलाता है
बात अभी खत्म नहीं हुई सिंधोरा थाना क्षेत्र में खनन माफिया खुलेआम खनन करते हैं उनको थाना पुलिस आंख बंद कर कर देखती है खनन माफिया कहते हैं हम पैसे देते हैं 1 दिन का 5 से 7000 रुपया जब सइया कोतवाल तो काहे का डर थाने पर एक कारखास है वह कहते हैं थाने पर हमसे बड़ा कोई नहीं है JCB चलवाने और थाने पर पैसा लेनदेन का कार्य वही करते हैं और अपने आप को थाना सिंधोरा SHO ज्ञानेंद्र त्रिपाठी के रिश्तेदार बताते है पूरे थाने क्षेत्र में मिट्टी खनन का ठीका है काम भी यही लेते हैं यही मशीन लगवाते हैं और खुदाई करवाते हैं पैसा भी यही लेते हैं ऐसा इस लेटर में कहा गया है जिनका नाम है रोशन त्रिपाठी सिंधोरा थाने के कारखार है

About The Author

Share the News