सारनाथ थाना क्षेत्र के सारंग तालाब, पहाड़िया इलाके में तीन दिन पहले किराए के कमरे के विवाद में घायल हुए युवक सुनील विश्वकर्मा की रविवार सुबह बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना गुरुवार शाम की है, जब पूजा के लिए कमरे की सफाई को लेकर दो किरायेदारों के बीच कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी दिलीप गुप्ता ने गुस्से में आकर धारदार चाकू से सुनील के पेट में वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुनील को पहले पं. दीनदयाल अस्पताल और फिर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी दिलीप गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार दिलीप कैंसर से पीड़ित है और फिलहाल मेरिडियन अस्पताल में भर्ती है। सूचना पर थानाध्यक्ष शिवानंद सिसौदिया टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य