वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में शनिवार देर रात हुई युवक की संदिग्ध मौत ने रहस्य और गहरा दिया है। रात करीब 1:30 बजे पांचवीं मंजिल से गिरकर सूरज सिंह (30) की मौत हो गई थी। मूल रूप से मधेपुरा (बिहार) निवासी सूरज वाराणसी के रामकटोरा क्षेत्र में विंध्यवासिनी ट्रांसपोर्ट का संचालन करते थे।
रविवार सुबह करीब 6 बजे परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि सूरज को नीचे फेंका गया है, आत्महत्या की बात पूरी तरह निराधार है। परिजनों ने बताया कि सूरज के साथ गया उसका एक दोस्त अब तक लापता है, जिससे शक और गहराता जा रहा है।
इस बाबत सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं, वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक और वहां मौजूद कर्मियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।
सूरज के भाई बादल सिंह ने दी गई तहरीर में हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि “सूरज आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता, कई परिवार की आजीविका उसी के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से चलती है।”
पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य