वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के गोमती ज़ोन अंतर्गत थाना बड़ागांव पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी और लूट करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 14 चोरी किए गए एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
- राहुल राजभर, निवासी कोटवां रामपुर, थाना बरहज, जनपद देवरिया (उम्र 21 वर्ष)
- नीरज शर्मा, निवासी मावना गढ़वा, थाना बरहज, जनपद देवरिया (उम्र 22 वर्ष)
पुलिस टीम ने दोनों को वीरापट्टी रेलवे स्टेशन के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों आपस में दोस्त हैं और रात के समय ट्रेन में यात्रियों के फोन चार्जिंग प्वाइंट से चोरी कर लेते हैं या फिर मौका देखकर छीनकर फरार हो जाते हैं। चोरी किए गए फोन को बाद में अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर लगाकर नए फोन में बदल लेते थे।
फ्लिपकार्ट और अमेज़न से मिले नए फोन को अंजान लोगों को बेचकर रकम आपस में बांट लेते थे। इतना ही नहीं, चोरी के फोन में मिले सिम कार्ड से यूपीआई ऐप डाउनलोड कर खाते से पैसा ट्रांसफर करने की भी वारदातें कबूल की हैं।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बड़ागांव में मुकदमा संख्या 0469/2025 धारा 317(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
नीरज शर्मा का आपराधिक इतिहास:
- मुकदमा संख्या 09/2021, धारा 411 आईपीसी, जीआरपी भटनी, गोरखपुर।
बरामदगी:
- कुल 14 एंड्रॉयड मोबाइल फोन।
गोमती ज़ोन के पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में कार्यरत टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य