दीपावली से पहले वाराणसी पुलिस अलर्ट मोड पर — अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना ने किया शहर का निरीक्षण, दिए सुरक्षा, यातायात व पटाखा बाजार के सख्त निर्देश

आगामी जुमे की नमाज़, धनतेरस, अन्नकूट और दीपावली पर्वों को देखते हुए शहर में सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की समुचित समीक्षा हेतु अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीना ने शुक्रवार को वाराणसी के भीड़भाड़ और संवेदनशील क्षेत्रों का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी सरवणन टी, संबंधित थाना प्रभारी एवं पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहे।

निरीक्षण का आरंभ बेनियाबाग से नई सड़क, लगंडा हाफिज मस्जिद, दलमंडी बाजार, चौक चौराहा, नीचीबाग, बुलानाला होते हुए मैदागिन तक किया गया। भ्रमण के दौरान अधिकारीगणों ने बाजारों की स्थिति, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, सफाई व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी और दीपावली पर्व पर लगने वाली पटाखा दुकानों का भौतिक निरीक्षण किया।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुख्य निर्देश:
त्योहारों के दौरान संवेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों और बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। थानाध्यक्षों को पैदल गश्त, मोटर पेट्रोलिंग और नाइट डॉमिनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए गए। ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी बढ़ाई जाएगी, वहीं महिला सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति और एंटी रोमियो स्क्वाड की सक्रिय तैनाती होगी। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्थानीय नागरिकों, धर्मगुरुओं और व्यापारियों से संवाद स्थापित करें ताकि शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहे।

यातायात व्यवस्था के लिए दिशानिर्देश:
धनतेरस और दीपावली के दौरान भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। बाजार क्षेत्रों में अनावश्यक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पार्किंग स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग सुनिश्चित की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस व थाना कर्मियों की संयुक्त टीमें फीडबैक लेते हुए भीड़ के अनुसार डायवर्जन समायोजन करेंगी।

पटाखा दुकानों पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था:
अपर पुलिस आयुक्त ने दीपावली पर लगने वाली सभी पटाखा दुकानों का निरीक्षण कर अग्नि सुरक्षा मानकों और लाइसेंस शर्तों की समीक्षा की। उन्होंने विक्रेताओं को निर्देशित किया कि केवल अधिकृत स्थलों पर ही दुकान लगाएं और पर्यावरण अनुकूल ‘ग्रीन पटाखों’ की बिक्री को बढ़ावा दें। खुले विद्युत तार, धूम्रपान और खुली आग का प्रयोग सख्त रूप से प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी प्रकार की अवैध बिक्री या भंडारण पाए जाने पर Explosives Act के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण हटाओ और मिशन शक्ति अभियान:
शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से थाना लालपुर पुलिस के साथ मिलकर पांडेयपुर क्षेत्र में अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई। अपर पुलिस आयुक्त ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि क्षेत्र में नियमित निरीक्षण जारी रखें और अवैध कब्जों पर सख्त नजर रखें।

साथ ही, मिशन शक्ति अभियान के तहत पांडेयपुर क्षेत्र में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आत्मरक्षा, ऑनलाइन सुरक्षा और कानूनी सहायता के उपायों की जानकारी दी गई।

संदेश और अपील:
अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि त्योहारों का उद्देश्य सौहार्द और पारस्परिक सहयोग को सशक्त बनाना है। उन्होंने पुलिस कर्मियों से संयम, अनुशासन और मानवीय दृष्टिकोण के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। आमजन से अपील की गई कि वे शांति, भाईचारे और स्वच्छता के साथ त्योहार मनाएं, यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 पर दें।

About The Author

Share the News