हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” के मंत्र से आत्मनिर्भर भारत को नई गति — स्टांप मंत्री रविन्द्र जायसवाल

उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के तहत वर्तमान में चल रहे स्वदेशी अभियान को नई दिशा और गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” का नारा देकर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने का संकल्प लिया है।

मंत्री जायसवाल शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार, वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर एमएसएमई इकाइयों से कम-से-कम 25% सरकारी खरीददारी को सुनिश्चित करने पर जोर दे रही हैं, ताकि स्वदेशी उद्योगों को सशक्त बनाया जा सके।

उन्होंने बताया कि भारत स्वयं एक विशाल बाजार है — “स्वदेशी अपनाकर हम इस बाजार को गति दे सकते हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल, लोकल फॉर ग्लोबल’ आह्वान को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की दिशा में कार्य कर रही है।

मंत्री ने कहा कि सरकार एमएसएमई, कृषि, शिक्षा, और रोजगार के क्षेत्र में कई योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रही है —
🔸 पीएम स्वनिधि योजना
🔸 उर्वरक सब्सिडी योजना
🔸 पीएम गतिशक्ति योजना
🔸 नई शिक्षा नीति
इनके जरिए सरकार किसानों, विद्यार्थियों, और उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि त्योहारों का मौसम भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति देता है, इसी क्रम में सरकार ने 22 सितंबर को जीएसटी दरों में कमी की ताकि स्वदेशी बाजारों को बल मिले और छोटे उद्योगों को राहत पहुँचे।

मंत्री जायसवाल ने बताया कि सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश और राहत दे रही है —

  • संकटग्रस्त एमएसएमई के लिए ₹20,000 करोड़ का विशेष प्रावधान
  • “फंड ऑफ फंड्स” के तहत ₹50,000 करोड़ की पूंजी निवेश योजना
  • एमएसएमई के लिए ₹3 लाख करोड़ की आपातकालीन कार्यशील पूंजी सुविधा
  • 45 दिनों में सरकारी भुगतान सुनिश्चित करने का नियम

उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य भारत को न केवल आत्मनिर्भर बनाना है बल्कि “मेक इन इंडिया, फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड” के मंत्र के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की भूमिका को सशक्त बनाना है।

रविन्द्र जायसवाल ने कहा —

“आत्मनिर्भर भारत सिर्फ एक नीति नहीं, यह भारत के आर्थिक और सांस्कृतिक पुनरुत्थान का अभियान है। जब हर नागरिक स्वदेशी अपनाएगा, तभी भारत सशक्त और स्वाभिमानी बनेगा।”

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कोरोना काल में भारत पीपीई किट उत्पादन में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बना, जो आत्मनिर्भरता का स्पष्ट प्रमाण है।

About The Author

Share the News