शराब माफियाओं पर पुलिस का चक्रव्यूह — 10 लाख की अवैध शराब बरामद.

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में वाराणसी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना मंडुवाडीह पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कार्रवाई करते हुए 135 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब ₹10 लाख आंकी गई है।

पुलिस ने यह कार्रवाई 09 अक्टूबर की रात लगभग 10:50 बजे इंडस्ट्रियल स्टेट, चांदपुर क्षेत्र में की। मौके से पुलिस ने एक ट्रक, दो मोबाइल फोन, ₹950 नकद, दो नकली नंबर प्लेट और एक वर्क परमिट भी बरामद किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई —

  • संदीप कुमार (25 वर्ष) निवासी तिलोखर, रोहतास (बिहार)
  • मनीष कुमार (25 वर्ष) निवासी तिलोखर, रोहतास (बिहार)
  • गुंजन यादव (38 वर्ष) निवासी सरैया, भभुआ (बिहार)

थाना मंडुवाडीह पुलिस ने इनके खिलाफ मु.अ.सं. 281/2025 के तहत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम तथा धारा 319(2)/318(4)/336(3)/338/340(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस टीम में शामिल रहे —
उप निरीक्षक राज दर्पण तिवारी, उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार दूबे, कांस्टेबल अभ्युदय सिंह, कांस्टेबल सूर्यभान सिंह और कांस्टेबल अविनाश यादव।

उनकी तत्परता और साहसिक कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने पूरी टीम को ₹25,000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

पुलिस उपायुक्त ने कहा — “अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

About The Author

Share the News