शहर में सुगम यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण मुक्त सड़कों को लेकर पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर कैंट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सार्वजनिक मार्ग पर गाड़ियां खड़ी करके क्रय-विक्रय और मरम्मत कार्य कर यातायात बाधित करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई 09 अक्टूबर 2025 को चेकिंग अभियान के दौरान की गई। जांच में पाया गया कि कुछ लोग सड़क पर वाहन खड़े कर व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे थे, जिससे आमजन के आवागमन में दिक्कतें आ रही थीं।
प्रभारी निरीक्षक कैंट व उनकी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2) बीएनएस के तहत दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं।
पंजीकृत मुकदमे:
मु.अ.सं. 0573/2025
- अभियुक्त: संदीप यादव पुत्र रामभजन यादव
- पता: शंकरपुर, थाना चौबेपुर, कमिश्नरेट वाराणसी
- उम्र:लगभग 35 वर्ष
मु.अ.सं. 0574/2025
- अभियुक्त: रेहान पुत्र अब्बास
- पता: पक्की बाजार, थाना कैंट, कमिश्नरेट वाराणसी
- उम्र: लगभग 35 वर्ष
पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि शहर की सड़कों पर सुचारू आवागमन बना रहे और आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
“सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण या वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ अब शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी।”— कैंट पुलिस
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश