मीरजापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में नवजात शिशु के अपहरण से मची सनसनी पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शिशु को सकुशल बरामद कर लिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में की गई।
मामला तब सामने आया जब वादी राजेश कुमार निवासी मटिहानी, थाना मड़िहान ने थाने में तहरीर दी कि वह लोढ़ी जिला अस्पताल, सोनभद्र से अपनी पत्नी और नवजात पुत्र के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान नदिहार बाजार में पूजा नाम की महिला ने उन्हें चकमा देकर शिशु को लेकर फरार हो गई।
सूचना पर डायल 112 पुलिस ने तत्काल क्षेत्र में तलाश शुरू की। तत्पश्चात राजगढ़ पुलिस ने मुकदमा संख्या 172/2025 धारा 137(2), 143(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर घोरावल क्षेत्र से महिला आरोपी को नवजात शिशु सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम पूजा विश्वकर्मा पत्नी संतोष विश्वकर्मा (बरईटोला, घोरावल, सोनभद्र) बताया, जबकि उसके साथ मौजूद व्यक्ति दीनदयाल विश्वकर्मा पुत्र राजेंद्र विश्वकर्मा (रैपुरा, शाहगंज, सोनभद्र) था।
दोनों से पूछताछ में पता चला कि दीनदयाल की केवल पुत्रियाँ थीं और उसने एक पुत्र पाने की इच्छा में पूजा से बच्चे की “व्यवस्था” करने को कहा था, जिसके बदले ₹30,000 की डील तय हुई थी। ₹5,000 अग्रिम दिए जा चुके थे।
दोनों आरोपी नवजात को लेकर फरार हुए थे और डॉक्टर को दिखाने के बहाने पकड़े गए।
पुलिस ने बरामदगी के साथ ₹1,535 नकद और UP64V7599 नंबर की बाइक जब्त की है, जिसे धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और शिशु को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश