आगामी त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान जाम व अव्यवस्था की कोई स्थिति नहीं बननी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर जेपी मेहता चौराहा, सेंट्रल जेल तिराहा, वरुणा पुल, इंग्लिशिया लाइन तिराहा, रथयात्रा, मलदहिया और कलेक्ट्रेट चौराहा पहुंचे और यातायात की स्थिति का जायजा लिया।
त्योहारों के दौरान बढ़ते आवागमन को देखते हुए पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, काली फिल्म लगी गाड़ियां और सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।
अभियान के तहत —
464 वाहनों का चालान किया गया
26 वाहन सीज किए गए
₹6,19,200 का जुर्माना वसूला गया
55 काली फिल्म लगे वाहनों पर कार्रवाई की गई
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए
कमिश्नर ने फुलवरिया रोड, जेल रोड और रोडवेज क्षेत्र का निरीक्षण कर सड़क किनारे खड़ी बसों, ट्रेवलर व बिक्री हेतु खड़े वाहनों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा —
“त्योहारों में बढ़ते आवागमन को देखते हुए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखना हमारी प्राथमिकता है। यातायात नियमों का उल्लंघन या अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।”
कमिश्नर ने नो-इंट्री समय में मालवाहक व टूरिस्ट बसों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और यू-टर्न, वन-वे, बैरिकेडिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए।
इस अभियान में राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी और ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने शहर के प्रमुख मार्गों व अति-व्यस्त चौराहों पर तैनाती करते हुए सक्रिय भूमिका निभाई।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश