रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार — नगर निगम वाराणसी का सुपरवाइजर एन्टी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा

एन्टी करप्शन ऑफिस वाराणसी की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम वाराणसी के सफाई कर्मी सुपरवाइजर रामचन्द्र पुत्र बसंतलाल को ₹4,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तैनाती रेवड़ी तालाब चौकी, भेलूपुर क्षेत्र में थी।

शिकायतकर्ता महेन्द्र पुत्र स्व. शिराम, निवासी निकाली हडौरा थाना इलिया, चंदौली, पिछले 10 वर्षों से नगर निगम में आउटसोर्सिंग के तहत सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने एन्टी करप्शन ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि सुपरवाइजर रामचन्द्र हर महीने ₹2,000 रिश्वत की मांग करता था और पैसे न देने पर हाजिरी न लगाने व नौकरी से हटाने की धमकी देता था।

शिकायत की पुष्टि के बाद आज दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को एन्टी करप्शन की टीम ने भेलूपुर चौराहा स्थित भदैनी सत्यवीर मंदिर के पास ट्रैप ऑपरेशन चलाया। दोपहर लगभग 1:50 बजे जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से ₹4,000 रिश्वत की रकम ली, टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

टीम प्रभारी निरीक्षक मैनेजर सिंह के नेतृत्व में यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना लंका में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Share the News

You may have missed