भदोही पुलिस ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली से प्रदेश में परचम लहराया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ऑनलाइन शिकायत प्रणाली “जनसुनवाई पोर्टल (IGRS)” पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में भदोही पुलिस ने लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है।
भदोही पुलिस ने जुलाई, अगस्त और अब सितंबर 2025 — तीनों महीनों में प्रदेश स्तर पर प्रथम रैंक हासिल की है, जो किसी भी जनपद के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
कैसे हासिल की यह सफलता —
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया की निरंतर मॉनिटरिंग की गई। IGRS पोर्टल से प्राप्त सभी शिकायतों का त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट में भदोही पुलिस की कार्यवाही को 100% संतोषजनक पाया गया, जिससे जनपद ने प्रदेश के सभी 75 जिलों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
आईजीआरएस सेल में तैनात टीम का योगदान —
प्रभारी उ0नि0 सुरेश कुमार राय, उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, मु0आ0 रमेश विश्वकर्मा, आ0 आकाश कुमार, आ0 अजीत कुमार, आ0 विकास कुमार, आ0 विवेक कुमार, तथा आ0 कौशल कुमार कठेरिया ने सतत परिश्रम और अनुशासन के बल पर इस सफलता में अहम भूमिका निभाई।
भदोही पुलिस का यह लगातार तीसरा “एक्सीलेंस हैट्रिक परफॉर्मेंस” जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और जनता के विश्वास का सशक्त उदाहरण है।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम