अब नहीं दिखेगा कूड़े का अंबार, 60 टन प्रतिदिन क्षमता से होगा वैज्ञानिक निस्तारण
नगर निगम वाराणसी द्वारा शहर को स्वच्छ और कूड़ामुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए पीलीकोठी क्षेत्र में “स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन” का शुभारंभ किया गया। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने पूजा-अर्चना कर इस आधुनिक प्लांट को जनता को समर्पित किया।
इस स्थान पर पूर्व में कूड़े का अंबार और दुर्गंध की समस्या बनी रहती थी। अब यहां नगर निगम द्वारा ₹5.48 करोड़ की लागत से ट्रांसफर स्टेशन, धनेसरा तालाब का सौंदर्यीकरण और वाहन पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक एवं आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने CSR के तहत ₹1.28 करोड़ की धनराशि से 2 कैप्सूल, 2 कॉम्पैक्टर, 1 स्टैटिक मशीन और 1 हुक लोडर नगर निगम को प्रदान किए हैं।
इस स्टेशन से अब आदमपुर, कोतवाली और आसपास के इलाकों का कूड़ा सीधे मशीनों के माध्यम से करसड़ा और रमना स्थित प्लांट तक भेजा जाएगा। इससे कूड़े का बिखराव और दुर्गंध पूरी तरह समाप्त होगी।
महापौर ने बताया —
“नगर निगम सीमा क्षेत्र के 23 बड़े ढलावघरों में से 20 को स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशनों में बदल दिया गया है। शेष 3 को भी अगले एक माह में समाप्त किया जाएगा।”
इस अवसर पर भाजपा उपनेता सुरेश कुमार चौरसिया, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन सहित आईसीआईसीआई फाउंडेशन के दिग्विजय सिंह, अविनाश सिन्हा, स्कंद तिवारी, ज्ञानेन्द्र कुमार और नवीन सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में महापौर ने परियोजना की सफलता पर नगर निगम प्रशासन और आईसीआईसीआई फाउंडेशन की सराहना करते हुए शीघ्र ही तालाब सौंदर्यीकरण एवं वृक्षारोपण पूरा कराने के निर्देश दिए।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश