गो-तस्करी में संलिप्त सिपाही गिरफ्तार — एसपी आदित्य लांघे ने दिया सख्त संदेश: “तस्करी में जो भी होगा शामिल, नहीं बख्शा जाएगा

चंदौली में पुलिस विभाग ने अपने ही एक सिपाही के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गो-तस्करी में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया है। सैयदराजा पुलिस ने आरोपी सिपाही को बिहार बॉर्डर एरिया से गिरफ्तार किया, जहाँ वह गोवंश से भरी गाड़ियों को अवैध रूप से पार कराने में सहायता कर रहा था।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी सिपाही धर्मेंद्र यादव ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने तत्काल उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र यादव चंदौली जनपद में ही तैनात था और लंबे समय से बॉर्डर इलाके में गोवंश तस्करी में सक्रिय गिरोहों से संपर्क बनाए हुए था।

चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी धर्मेंद्र यादव का छोटा भाई सिपाही सतेंद्र यादव पर भी पशु तस्करी में संलिप्त होने के आरोप पहले से लग चुके हैं। दोनों भाई वर्तमान में चंदौली जिले में ही तैनात हैं।

इस पूरे मामले ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने कहा कि —

“तस्करी के मामलों में कोई भी व्यक्ति संलिप्त पाया गया, चाहे वह किसी भी पद पर हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”

सैयदराजा पुलिस की इस कार्रवाई को विभाग के भीतर पुलिस अनुशासन और ईमानदारी की पुनर्स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

About The Author

Share the News