पिंडरा
पिंडरा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को भी स्कूल स्तर पर खेलकूद प्रतियोगित हुई जिसमे बच्चों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया ।
क्षेत्र के फूलपुर, पिंडरा, औराव,सिंधोरा, मंगारी, हिरामनपुर और परसरा न्यायपंचायत समेत 14 न्यायपंचायत मे हुई खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन बच्चों ने लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़ और कबड्डी व खो खो व एकल गीत के साथ समूह गान के समेत अनेक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लिया और दमदार प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक विद्यालय पिंडरा,अजईपुर, असवालपुर, असिला, फूलपुर, मंगारी, सिंधोरा, सुरही,थानारामपुर समेत अनेक स्कूलों में के प्रतियोगिता हुई। जिसमें बच्चो ने शानदार बच्चो ने प्रदर्शन किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि 13 व 14 अक्टूबर को न्यायपंचायत स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश