परिषदीय विद्यालयों में दूसरे दिन भी बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

पिंडरा
पिंडरा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को भी स्कूल स्तर पर खेलकूद प्रतियोगित हुई जिसमे बच्चों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया ।
क्षेत्र के फूलपुर, पिंडरा, औराव,सिंधोरा, मंगारी, हिरामनपुर और परसरा न्यायपंचायत समेत 14 न्यायपंचायत मे हुई खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन बच्चों ने लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़ और कबड्डी व खो खो व एकल गीत के साथ समूह गान के समेत अनेक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लिया और दमदार प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक विद्यालय पिंडरा,अजईपुर, असवालपुर, असिला, फूलपुर, मंगारी, सिंधोरा, सुरही,थानारामपुर समेत अनेक स्कूलों में के प्रतियोगिता हुई। जिसमें बच्चो ने शानदार बच्चो ने प्रदर्शन किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि 13 व 14 अक्टूबर को न्यायपंचायत स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

About The Author

Share the News