वाराणसी पुलिस आयुक्तालय के अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए 11 गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सूचना के आधार पर थाना रोहनिया पुलिस ने दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को समय करीब 2:50 बजे अखरी बाईपास से 500 मीटर आगे डाफी टोल प्लाजा की ओर जाते हुए छह पिकअप वाहनों को रोका। जांच में पाया गया कि वाहनों में क्रूरतापूर्वक कुल 35 गोवंश (18 गाय व 17 बछिया) वध हेतु बिहार ले जाए जा रहे थे।
पुलिस टीम ने मौके पर ही सभी 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वाहनों, 9 मोबाइल फोन व ₹2800 नगद बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:
गुलशन निषाद, रोशन कुमार, दीपू धुरिया, संजीत कुमार यादव, मनोज कुमार निषाद, इशू कुमार, अभिषेक कुमार, उपेंद्र यादव, दीपक कुमार, सुरेश यादव, और निखिल धुरिया।
सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रोहनिया पर मु.अ.सं. 291/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त अभिषेक कुमार के विरुद्ध इससे पूर्व थाना कादीपुर, जनपद सुल्तानपुर में भी मारपीट व धमकी का मुकदमा दर्ज है।
पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उ.नि. विशाल कुमार सिंह, उ.नि. अमीर बहादुर सिंह, उ.नि. भरत कुमार चौधरी, उ.नि. नीरज कुमार, उ.नि. दिनेश सिंह, उ.नि. श्याम बाबू, हे.का. अमरनाथ यादव, हे.का. अखिलेश कुमार, हे.का. रामेश्वर यादव, हे.का. हरेन्द्र सिंह, हे.का. चन्द्रेश सिंह, व का. अतुल कुशवाहा।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अभियान से एक बार फिर साबित हुआ कि गो-तस्करी या किसी भी तरह का संगठित अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश