वाराणसी कैंट पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान — सड़क किनारे गाड़ियों की मरम्मत करने वालों पर हुई सख्त कार्रवाई

कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण और सड़क किनारे अवैध रूप से किए जा रहे कार्यों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में थाना कैंट पुलिस ने मंगलवार को दैनिक जागरण चौराहा स्थित राजश्री मिष्ठान भंडार के सामने तथा घोसाबाद रोड पर कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को जब्त किया।

पुलिस टीम ने सड़क के किनारे गाड़ियां खड़ी करके मरम्मत का कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए। मौके पर गाड़ियों को सीज किया गया और क्लैम्प (KLEMP) लगाने की कार्रवाई भी की गई। इसके साथ ही यातायात पुलिस के सहयोग से इन वाहनों को उठवाकर टीपी लाइन में सीजर प्रक्रिया पूरी की गई।

कैंट पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति हुई तो दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियाँ न केवल यातायात बाधित करती हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती हैं।

इस अभियान का उद्देश्य शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाना और आम नागरिकों को सुगम यातायात सुविधा प्रदान करना है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर के अन्य थानों में भी इसी तरह की कार्रवाई तेज की जा रही है, ताकि वाराणसी को स्वच्छ और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था वाला शहर बनाया जा सके।

About The Author

Share the News