बिना रजिस्ट्रेशन संचालित फर्जी हॉस्पिटल को किया गया सील

बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत सातोमहुआ, सेहमलपुर में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित फर्जी हॉस्पिटल को किया गया सील।

सीएमओ के निर्देश पर पहुंची टीम ने अस्पताल के दस्तावेजों की जांच की, लेकिन कोई वैध रजिस्ट्रेशन प्रमाण नहीं मिला।

मकान के बेसमेंट में ऑपरेशन थिएटर चलाने का मामला भी सामने आया, जो स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती था।

बताया जा रहा है कि काफी समय से यह अस्पताल ‘मंजू क्लिनिक’ के नाम से संचालित हो रहा था।

कार्रवाई के दौरान बड़ागांव पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शेर मोहम्मद, दिवाकर वर्मा और मनीष मिश्रा शामिल रहे।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, चौकी प्रभारी हरहुआ अभिषेक राय, एसआई केके वर्मा और महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जांच टीम ने अस्पताल के ओटी व अन्य कमरों को सील कर आवश्यक कार्रवाई की।

यह भी बता दें कि बड़ागांव थाना क्षेत्र में फर्जी अस्पतालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है।

About The Author

Share the News

You may have missed