पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्रों में पष्ठी व सप्तमी को पिंडरा, मंगारी समेत अनेक बाजारों व कस्बों में पूजा पंडाल में माँ दुर्गा की प्रतिमा विधि विधान से स्थापित हुई। जिसमें दुर्गा पूजा समिति मंगारी बाजार, नवयुवक दुर्गा पूजा समिति लालगंज व नवयुवक दुर्गा पूजा समिति पटेल बस्ती गुलजारगंज, नारी शक्ति मंडल दुर्गा पूजा समिति पिंडरा के अध्यक्ष शोभा राजभर ने बताया कि लोगों के सहयोग से पूजा किया जाता है जिसमें किरन राजभर ,आदित्य राजभर, बदल राजभर, सुनील राजभर ,रागिनी ,पूजा, विकास ,सुनील कुमार सोनकर ,
शहबाज़ खान का सहयोग विशेष रूप से है। इसी तरह नव युवक दुर्गा पूजा समिति लालगंज मंगारी के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पटेल सहित विजय पटेल, संतोष कुमार, गुलाब पटेल, विनोद पटेल, राम अवध पटेल ,सुनील पटेल, प्रतीक, विशाल, मन्नू, शिवम ,अभय ,
अर्जुन, गोलू, अंकित कुमार पटेल, ऋषि, आशीष,वही मंगारी बाजार दुर्गा पूजा समिति में पूरे बाजार के व्यापारियों का सहयोग रहा है। पूजा के दौरान भंडारा व जागरण का भी कार्यक्रम एक-एक दिन चल रहा है।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम