ग्रामीण क्षेत्र के पंडालों में हुई मां की प्रतिमा

पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्रों में पष्ठी व सप्तमी को पिंडरा, मंगारी समेत अनेक बाजारों व कस्बों में पूजा पंडाल में माँ दुर्गा की प्रतिमा विधि विधान से स्थापित हुई। जिसमें दुर्गा पूजा समिति मंगारी बाजार, नवयुवक दुर्गा पूजा समिति लालगंज व नवयुवक दुर्गा पूजा समिति पटेल बस्ती गुलजारगंज, नारी शक्ति मंडल दुर्गा पूजा समिति पिंडरा के अध्यक्ष शोभा राजभर ने बताया कि लोगों के सहयोग से पूजा किया जाता है जिसमें किरन राजभर ,आदित्य राजभर, बदल राजभर, सुनील राजभर ,रागिनी ,पूजा, विकास ,सुनील कुमार सोनकर ,
शहबाज़ खान का सहयोग विशेष रूप से है। इसी तरह नव युवक दुर्गा पूजा समिति लालगंज मंगारी के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पटेल सहित विजय पटेल, संतोष कुमार, गुलाब पटेल, विनोद पटेल, राम अवध पटेल ,सुनील पटेल, प्रतीक, विशाल, मन्नू, शिवम ,अभय ,
अर्जुन, गोलू, अंकित कुमार पटेल, ऋषि, आशीष,वही मंगारी बाजार दुर्गा पूजा समिति में पूरे बाजार के व्यापारियों का सहयोग रहा है। पूजा के दौरान भंडारा व जागरण का भी कार्यक्रम एक-एक दिन चल रहा है।

About The Author

Share the News

You may have missed