वाराणसी। नवरात्र अष्टमी के अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस लाइन सभागार में 501 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ उपस्थित रहे। इस अवसर पर कन्याओं को प्रसाद, मिष्ठान और उपहार महिला कल्याण विभाग के सौजन्य से वितरित किए गए।
समारोह में पुलिस विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई, जिसके माध्यम से महिला सशक्तिकरण और जागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया। इसके अलावा समाजसेवियों और पुलिस आरक्षियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में मा० विधान परिषद सदस्य राय धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत महिला कल्याण विभाग के अधिकारी और अनेक समाजसेवी भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखा, बल्कि मिशन शक्ति 5.0 के उद्देश्यों को भी सशक्त संदेश दिया।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य