वाराणसी के रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र में आज से एमएसएमई सेवा पर्व 2025 का आयोजन शुरू हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न एमएसएमई योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं एवं महिलाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने किया। समारोह स्थल पर एमएसएमई क्षेत्र में बने विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी-सह-बिक्री का भी आयोजन किया गया, जिससे स्थानीय उद्यमियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने और बिक्री बढ़ाने का अवसर मिला।
यह सेवा पर्व आज से 30 सितंबर 2025 तक आयोजित रहेगा। आयोजकों का कहना है कि यह पहल स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने, महिला और युवा उद्यमियों को सशक्त बनाने और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करेगी।
कार्यक्रम में शामिल लोग उत्साहित नजर आए और उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं और महिलाओं के लिए स्वरोजगार और उद्यमिता की दिशा में प्रेरणादायक साबित होंगे।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश