एक दिन के लिए वाराणसी की एसीपी साइबर क्राइम बनीं रोशनी और रानी, महिला शक्ति 5.0 के तहत संभाला पदभार

महिला शक्ति 5.0 अभियान के तहत आज शनिवार को वाराणसी में अद्भुत नजारा देखने को मिला। दो नन्हीं बच्चियां रोशनी और रानी, जो ग्रूटगार्डियंस से जुड़ी हुई हैं, ने एक दिन के लिए वाराणसी की एसीपी साइबर क्राइम का पदभार संभाला।

पुलिस लाइन स्थित साइबर क्राइम कार्यालय में पहुंचकर दोनों बच्चियों ने तैनात पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया। जैसे ही नन्हीं अधिकारी दफ्तर से होकर गुजरीं, हर पुलिसकर्मी ने उन्हें सैल्यूट किया। इस दौरान दोनों बच्चियों ने साइबर क्राइम कार्यालय के विभिन्न डेस्कों का निरीक्षण किया और यह जाना कि साइबर अपराधों की जांच और कार्रवाई किस तरह की जाती है।

कार्यक्रम के मौके पर एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना ने कहा, “महिला शक्ति 5.0 के तहत इस पहल का उद्देश्य बच्चियों को नेतृत्व और जिम्मेदारी का अनुभव कराना है। रोशनी और रानी ने पूरे उत्साह और गंभीरता के साथ पदभार संभाला। यह कार्यक्रम न सिर्फ जागरूकता बढ़ाता है बल्कि आने वाली पीढ़ी को प्रेरित भी करता है।”

यह पहल समाज में महिला सशक्तिकरण और साइबर सुरक्षा की समझ को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम मानी जा रही है।

About The Author

Share the News