वाराणसी: सीडीओ हिमांशु नागपाल ने ग्राम प्रधानों संग किया संवाद – स्वच्छता, शिक्षा और पारदर्शिता पर जोर

विकासखंड हरहुआ के सभागार में आज 26 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) वाराणसी हिमांशु नागपाल ने विकासखंड के सभी ग्राम प्रधानों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम के दौरान सीडीओ ने ग्राम प्रधानों से अपने ग्राम सभा को स्वच्छ रखने, शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने, किसानों की फार्मर रजिस्ट्री शत-प्रतिशत कराने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को पारदर्शी बनाने पर जोर दिया।

सीडीओ ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के कक्षाओं की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार वितरण, अपात्र अंत्योदय कार्ड धारकों के राशन कार्ड निरस्तीकरण, बिजली, सड़क, जल जीवन मिशन, ग्राम पंचायत में सफाई, RRC सेंटर संचालन, वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन जैसी योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने इन विषयों पर मिली शिकायतों को तुरंत निस्तारित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया।

इसके अलावा उन्होंने स्पॉन्सरशिप योजना, टीवी मुक्त ग्राम, फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री और पीएम सूर्य घर योजना जैसी योजनाओं से वंचित परिवारों को लाभान्वित कराने हेतु ग्राम प्रधानों से विशेष आग्रह किया।

इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम पवन कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार, सीडीपीओ दिलीप केसरी, पशु चिकित्सक डॉ. आशिष कुमार वर्मा, एडीपीआरओ राम उदय यादव, सप्लाई इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) रबी कुमार सिंह, एडीओ (पंचायत) रबी सिंह यादव, सहायक विकास अधिकारी (संख्या) शैलेन्द्र सिंह, तथा ब्लॉक व तहसील स्तर के कई कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान संघ के जिला महामंत्री मधुबन यादव, संजय कुमार, संजय सिंह पटेल, खरपत्तू यादव, इंद्रजीत प्रसाद सहित लगभग सभी ग्राम प्रधान इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

About The Author

Share the News