नगर आयुक्त ने जलकल के सहायक अभियंता मनीष सिंह को कार्य में लापरवाही पर दी प्रतिकूल प्रविष्टि

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जलकल विभाग के सहायक अभियंता मनीष सिंह को अनुशासनहीनता और कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।

यह कार्रवाई रविंद्रपुरी, दुर्गाकुण्ड स्थित कबीर नगर एवं भवनिया पोखरी स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के निरीक्षण में पाई गई समस्याओं के संबंध में की गई। नगर आयुक्त द्वारा 23 जुलाई 2025 को मनीष सिंह को निर्देशित किया गया था कि वे उत्पन्न समस्याओं का समाधान करें, लेकिन अभियंता ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

महाप्रबंधक जलकल विभाग ने जानकारी दी कि रविंद्रपुरी की गलियों में सीवर इंटर कनेक्शन कार्य पूर्ण नहीं हुआ और शुक्ला चौराहा लेन नंबर 10 के पास सीवर सफाई के बाद मलबा गली में पड़ा हुआ है। निरीक्षण में सीवर में जल जमाव पाया गया। इसके अलावा, दुर्गाकुण्ड व शंकुलाधारा स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन के पास सीवर चेम्बर की सफाई नहीं कराई गई और आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया।

नगर आयुक्त ने मनीष सिंह के कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की कड़ी भर्त्सना की और प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की।

About The Author

Share the News