खाद विभाग ने सिंधोरा में लिया सैम्पल, मचा हड़कंप

पिंडरा।
सिंधोरा कस्बे में शनिवार को खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उत्पादों के जांच के लिए गठित टीम ने आधा दर्जन दुकानों में खाद्य सामग्री की जांच कर सैम्पल लिया। जानकारी मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानों के शटर तक गिर गए।
खाद सुरक्षा अधिकारी राजकुमार , संतोष और पंकज ने सिंधोरा बाजार के व्यापारी सुरेश पाल के दुकान पर पहुंच कर दूध का सैंपल लिए वही विजय मद्धेशिया के यहां भी सोनपापड़ी गाड़ी से उतरते वक्त अधिकारियों ने देख कर वहां भी पहुंच गए । इसके अलावा गरथमा में अमरनाथ मौर्या के यहां से भी कुट्टू का आटा भी लिया गया।
सिंधोरा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष धनंजय मोदनवाल (सोनू) व महामंत्री सुबाष चन्द्र गुप्ता को सूचना मिला तो वह मौके पर पहुंचकर और छापामारी व सैंपल लेने से पूर्व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को सूचित कर दे। जिससे व्यापार मंडल द्वारा अधिकारियों को सहयोग मिल सके।

About The Author

Share the News