मिशन शक्ति फेस 5 नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन सशक्त नारी सशक्त प्रदेश के संदर्भ में महिला सुरक्षा केंद्र थाना सिंधोरा कमि0 वाराणसी पुलिस फोर्स द्वारा नारी शक्ति की ताकत साहस और दृढ़ता को बनाए रखने हेतु महिलाओं को क्षेत्र में जाकर ग्राम मरूई में चौपाल लगाकर जागरूक किया गया तथा महिला सुरक्षा केंद्र की जानकारी दी गई।
महिला सुरक्षा केंद्र म0उ0नि0 दीप्ती शर्मा, म0का0संध्या पाण्डेय, म0का0पूनम यादव द्वारा महिलाओं को एकत्रित कर महिला सुरक्षा केंद्र का 360 डिग्री कार्यक्रम बताया गया जिसमें महिलाओं को प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन नंबर 1090 ,1076,112,102,108, 1930 के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश