जिलाधिकारी और VDA सचिव ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना का किया स्थलीय निरीक्षण, निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। बीएचयू की टीम भी निरीक्षण में शामिल रही।

निरीक्षण के दौरान योजना के अंतर्गत रिटेनिंग वाल का निर्माण, 500 किलोलीटर क्षमता वाले 20 मीटर ऊँचाई पर स्थित तीन स्टेजिंग टैंक (दो फ्रेश वाटर और एक ट्रीटेड वाटर हेतु) का निर्माण, एच.डी.पी.ई. पाइपलाइन के माध्यम से वाटर लाइन, ओवरहेड टैंक, राइजिंग मेन और वॉटर सप्लाई लाइन का कार्य तथा आईएसबीटी भूमि का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त सचिव और बीएचयू टीम ने आईआईटी (बीएचयू) परिसर में वेस्ट डिस्पोज़ल से जुड़े विषयों पर चर्चा की।

जिलाधिकारी ने रिटेनिंग वाल के कार्य में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता मानकों के अनुसार समय पर पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, अवर अभियंता संजय तिवारी, अवर अभियंता संजय गुप्ता सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News