वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार की नमाज और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शहर में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निरीक्षण किया।
पुलिस आयुक्त ने नदेसर स्थित जामा मस्जिद का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और मस्जिद प्रबंधन से संवाद किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना अनुमति कोई धार्मिक जुलूस आयोजित न किया जाए और किसी नई परंपरा की शुरुआत न की जाए।
सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस आयुक्त ने पर्याप्त पुलिस बल तैनाती, संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ाने, और किसी भी घटना पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त ने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण, स्कूलों, कॉलेजों, मॉल और सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी बढ़ाने, पीड़िताओं को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने और समुदाय में जागरूकता फैलाने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही शिकायत निवारण तंत्र को और प्रभावी बनाने और मामलों में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट नितिन तनेजा, प्रभारी निरीक्षक कैण्ट सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य